बदला #कोरोना का टीका, #ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी बचाएगा #corona #omicronvariant

बदला #कोरोना का टीका, #ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी बचाएगा #corona #omicronvariant
#coronavirus #coronavaccine #omicronvariant #breakingnews #trendingnews #indiacoronaupdate #centralgovernment #seruminstituteofindia #pune #trendingshorts
नए फॉर्मूले पर बने कोरोना रोधी टीके को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। यह पहला ऐसा टीका है जो कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन और एक्सबीबी स्वरूप से बचाव करने में सक्षम है। बीते सप्ताह केंद्र सरकार की विशेषज्ञ कार्य समिति ने कुछ शर्तों के साथ एडजुवेंटेड 2023-2024 फॉर्मूले पर आधारित इस टीके को अनुमति देने की सिफारिश की है।पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिय ने हाल ही में इस नए अपडेट टीके को भारत में बिक्री और वितरण की अनुमति मांगी थी। साथ ही कंपनी ने अमेरिका में चल रहे नैदानिक परीक्षण और प्रीक्लिनिकल अध्ययन की रिपोर्ट भी साझा की


-未分類
-