Covid-19 Variant BF.7 Detected In India | कोरोना के केस बढ़ते ही सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश

Covid-19 Variant BF.7 Detected In India | कोरोना के केस बढ़ते ही सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश
#Covid-19 #Randomtesting #international flights

चीन में कोरोना वायरस से मची तबाही को देखते हुए भारत अलर्ट हो गया है. सरकार की ओर से जरूरी एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसी के तहत इंटरनेशनल यात्रियों के लिए शनिवार (24 दिसंबर) से भारत में रैंडम कोरोना टेस्ट जरूरी हो गया है. इंटरनेशनल उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का आज से रैंडम टेस्ट किया जाएगा. इसके अलावा फ्लाइट के कुल यात्रियों में से 2 फीसदी यात्रियों का रैंडम टेस्ट भी किया जाएगा. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे से इंटरनेशनल यात्रियों के रैंडम टेस्ट का नियम लागू हो जाएगा. अलग-अलग देशों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी टेस्टिंग में शामिल किया जाएगा. एडवाइजरी के मुताबिक, इन यात्रियों का सैंपल लेकर उन्हें जाने दिया जाएगा.

Ad Partners: Dwarikesh Sugars (

भारत का प्रमुख हिंदी समाचार विचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से देश और विदेशों के कोने-कोने में हिंदी पाठकों का चहेता बना हुआ है। प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको देश-विदेश, राजनीति, बॉलीवुड, खेल जगत, महिला जगत, फैशन, पर्यटन एवं स्वास्थ्य आदि से जुड़ी हर खबर मिलेगी आपको सबसे पहले. #Prabhasakshi

विजिट करें -

Follow करें हमें ट्विटर पे -

Like करें हमारा Facebook पेज -

सब्सक्राइब करें हमारा YouTube चैनल -

Join this channel to get access to perks:



-未分類
-